6 सितम्बर तक बढ़ा लाकडाउन

Lockdown की अवधि 14 अप्रैल को समाप्त हो रही है. लेकिन संभावना है कि इसे अप्रैल के अंत तक बढ़ा दिया जायेगा.

खबरों के मुताबिक विभिन्न राज्य सरकारों ने केंद्र से आग्रह किया है कि 14 अप्रैल को Lockdown की अवधि खत्म हो रही है लेकिन केंद्र सरकार इसे बढाने पर विचार कर रही है.

हिंदुस्तान टाइम्स ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि केंद्र सरकार के सूत्रों का कहना है कि 21 दिन के लाकडाउन की अवधि 14 अप्रैल को समाप्त हो रही है लेकिन अनेक राज्य सरकारों ने केंद्र से कहा है कि लाकडाउन की अवधि को इस महीने के अंत तक बढ़ा दिया जाये.

राज्य से बाहर के एक लाख जरूरतमंदों को सहायता पहुंचा के बिहार ने बनाया रिकार्ड

हाल ही में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा था कि वह प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करेंगे कि वह Lockdown की समय सीमा को इस महीने के अंत तक बढ़ा दें ताकि कोरोना वायरस की रोकथाम को और सख्ती से काम करने का मौका मिल सके.

कुछ इसी तरह की अपील उत्तर प्रदेश और पंजाब की सरकारों की तरफ से भी की गयी है.

जन आक्रोश की आशंका खत्म करने के लिए जमात को बनाया बलि का बकरा?

याद रहे कि 25 मार्च से देश भर में लाकडाउन लागू किया गया है. लाकडाउन का फैसला कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए किया गया था. पूरी दुनिया के अनेक देशों में लाकडाउन चल रहा है. चूंकि कोरोना वायरस से निपटने के लिए अभी तक कोई वैक्सीन नहीं है इसलिए विशेषज्ञों का कहना है कि आइसोलेशन ही इस महामारी से बचने का सटीक तरीका है.

कोरोना वायरस से अब तक दुनिया भर में करीब 75 हजार लोगों की जान जा चुकी है. सर्वाधिक मौतें इटली में हुई हैं. स्पेन दूसरे और अमेरिका तीसरे स्थान पर है.

भारत में अब तक कोरोना वायरस के करीब 5 हजार केस आ चुके हैं जबकि 137 लोगों की जान जा चुकी है.

By Editor