एक तरफ राज्य भर में तेजस्वी की सभाओं में भीड़ उमड़ने से एनडीए के अंदर खाने में खलबली है तो अब एनडीए के घटक दलों के नेताओं का राजद का दामन थामने की झड़ी लग गयी है.

पिछले दिनों बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के हिंदुस्तान अवाम मोर्चा ने भाजपा नेतृत्व  वाले एनडीए का साथ छोड़ कर राजद महागठबंधन में शामिल हो गये थे. उनके साथ नरेंद्र सिंह के अलावा पार्टी के तमाम दिग्गज आ गये. अब इसके अगले चरण में आज रामविलास पासवान की लोकजनशक्ति पार्टी के सामाजिक संगठन  दलित सेना के नेता व रामविलास पासवान के दामा खुद भी राजद में शामिल हो गये हैं.

इस खबर को ट्विटर पर शेयर करते हुए तेजस्वी ने लिखा केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के दामाद, दलित सेना के अध्यक्ष पूर्व प्रत्याशी अनिल पासवान साधु जी ने श्री रामबिलास जी की नीति, नियम और नियति पर सवाल उठाते हुए लोजपा छोड़ आज @RJDforIndia की सदस्यता ग्रहण की।

दूसरी तरफ तेजस्वी ने जनता दल यू के वरिष्ठ नेता और व लोकसभा के चार बार सदस्य रहे सुखदेव पासवान के भी राजद में शामिल होने की घोषणा की.

तेजस्वी ने इस अवसर पर कहा कि वंचित वर्गों के नेता NDA छोड़ राजद के संघर्ष में शामिल हो रहे है.

By Editor