Tunisia: Vice President Hamid Ansari at Tunisian Institute for Strategic Studies in Tunisia on Friday. PTI Photo by R Senthil Kumar (PTI6_3_2016_000246A)

चुनाव आयोग ने उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए अधिसूचना आज जारी कर दी। उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि 18 जुलायी है, जबकि नामांकन पत्रों की जांच 19 जुलाई को होगी। नाम वापसी की अंतिम तारीख 21 जुलाई है और मतदान पांच अगस्त को होगा।

उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए राज्यसभा के महासचिव शमशेर के शरीफ निर्वाचन अधिकारी बनाये गए हैं। राज्यसभा सचिवालय में अतिरिक्त सचिव मुकुल पाण्डेय और संयुक्त सचिव रोहतास सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किये गए हैं। नामांकन पत्र संसद भवन के कमरा संख्या 29 में सुबह 11 बजे से तीन बजे तक भरे जायेंगे। उम्मीदवारों को नामांकन पत्र भरते समय अपना मतदाता पत्र और 15 हजार जमानत की राशि भी जमा करनी होगी। नामांकन पत्र वापस लेने की सूचना उम्मीदवार को लिखित तौर पर देनी होगा अथवा उम्मीदवार की ओर से उसका कोई प्रस्तावक या अनुमोदक भी सूचना दे सकता है।

By Editor