कॉमन सिविल कोड पर केंद्र और बिहार में भिड़ंत, मंत्री ने क्या कहा

कॉमन सिविल कोड पर केंद्र और बिहार में भिड़ंत। केंद्र की मोदी सरकार ने बिहार सरकार से कॉमन सिविल कोड पर राय मांगी। मंत्री ने दे दिया करारा जवाब।

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और बिहार की नीतीश सरकार के बीच ठन गई है। केंद्र सरकार ने कॉमन सिविल कोड पर बिहार सरकार से राय मांगी है। याद रहे 2024 में लोकसभा चुनाव होना है और महंगाई, बेरोजगारी, केंद्रीय एजेेंसियों का दुरुपयोग और लोकतंत्र-संविधान की रक्षा जैसे मुद्दे पर भाजपा बैकफुट पर है. कर्नाटक चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी ने बजरंग बली तक को चुनावी मुद्दा बनाया, पर काम न आया। भाजपा को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। अब माना जा रहा है कि मोदी सरकार नए मुद्दे की जोर-शोर से तलाश कर रही है। कहीं ऐसा तो नहीं कि वह महंगाई जैसे मुद्दों को पीछे धकलने के लिए कॉमन सिविल कोड को मुद्दा बनाना चाहती है।

केंद्र सरकार द्वारा कॉमन सिविल कोड पर राय मांगे जाने पर बिहार सरकार के वरिष्ठ मंत्री और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी विजय चौधरी ने दो टूक जवाब दे दिया है। उन्होंने साफ-साफ कह दिया है कि कॉमन सिविल कोड देश के हित में नहीं है और उनकी सरकार इस मुद्दे पर केंद्र सरकार का साथ नहीं देगी।

हिंदू-मुस्लिम में ध्रुवीकरण करने वाले मुद्दों के खिलाफ जदयू हमेशा से मुखर रहा है। 2020 में जब जदयू भाजपा के साथ था, जब भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनआरसी के मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार का साथ देने से इनकार कर दिया था। तब किशनगंज की सभा में उन्होंने कहा था कि इस देश से मुसलमानों को कोई बाहर नहीं कर सकता।

केंद्र सरकार द्वारा राय मांगने पर जितनी जल्दी और वह भी सार्वजनिक तौर पर नीतीश सरकार के मंत्री ने अपना विरोध दर्ज कराया है, उससे समझा जा सकता है कि 2024 लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा विरोधी दल भी तैयार हैं। 23 जून को पटना में देशभर के विपक्षी नेताओं की बैठक होनी है। अब उस बैठक में केंद्र की कॉमन सिविल कोट लागू करने की कोशिश का विरोध होना तय है।

रत्नेश सदा बने मंत्री, कहा-पुत्रमोह में बिक चुके हैं मांझी

By Editor