जनता दल (यू) ने अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के 42 सांगठनिक जिलों के अध्यक्षों का मनोनयन कर दिया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा तथा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अशरफ हुसैन के हस्ताक्षर से जारी बयान के अनुसार बगहा के जिला अध्यक्ष इम्तियाज अहमद बनाए गए हैं। प. चंपारण के जुनैद शम्स, पूर्वी चंपारण के मोहम्मद एहतेशाम, सीतामढ़ी के मोहम्मद शकील उर रहमान अंसारी, दरभंगा के मोहम्मद अबू शॉमा, सुपौल के मकसूद आलम, मधुबनी के जावेद अंसारी अध्यक्ष बनाए गए हैं।

महिला दिवस : DU की दलित स्कॉलर बेटी ने पकौड़े तले, FIR

अररिया के आदिल मुख्तार, किशनगंज के एहतेशाम अंजुम, पूर्णिया के मोहम्मद हसमत अली उर्फ राही, कटिहार के मुजीबुर रहमान, मधेपुरा के हाजी अशफाक आलम, सहरसा के नूर आलम राईन, मुजफ्फरपुर के शौकत अली, गोपालगंज के इबरार खान, सिवान के शाहनवाज, समस्तीपुर के शारीक रहमान लवली, बेगूसराय के सरफराज आलम, खगड़िया के शहाबुद्दीन, भागलपुर के हुमायूं खान, लखीसराय के अरमान आलम, नवादा के कासिम उर्फ नहनु, नालंदा के इमरान रिजवी, उर्फ लाल, मुंगेर के सरफुद्दीन राइन, बाढ़ के अनवर अली जिला अध्यक्ष बनाए गए हैं।

इसी तरह पटना ग्रामीण के मोहम्मद नौशाद उर्फ बादशाह, बक्सर के मोहम्मद सिराज अंसारी, कैमूर के मोहम्मद लियाकत अली, जहानाबाद के मिराज अहमद उर्फ सुड्डू, औरंगाबाद के सैयद मुमताज अहमद जुगनू, गया के सबलू खान, दरभंगा नगर के नवाब अंसारी, पटना महानगर के निसार बख्खो, गया नगर के आफताब अहमद रिंकू, आरा नगर के इम्तियाज कुरैशी, पूर्णिया नगर के कयूम जफर, कटिहार नगर के अशरफ, मुजफ्फरपुर नगर के अलाउद्दीन, बेगूसराय नगर के कमालुद्दीन, बिहारशरीफ नगर के मोहम्मद पप्पू खान, शेखपुरा के शमशाद, जमुई के शाहनवाज आलम जिला अध्यक्ष बनाए गए हैं।

बिहार NDA नहीं सुलझा पेंच, नीतीश 12 सीटों पर तैयार नहीं

By Editor