हिन्दी फिल्मों के मशहूर अभिनेता और पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा ने आज पटना में रोड शो कर राजधानी के लोगों से महागठबंधन के पक्ष में मतदान की अपील की। 

श्री सिन्हा का रोड शो पटना के खेमनीचक से शुरू होकर कर्णपुरा, बैरिया, मरचा मर्ची, बाईपास, सोनामा बांध होते हुए देर शाम फतुहा पहुंचा। कांग्रेस प्रत्याशी ने अपने रोड शो के जरिए लोगों से महागठबंधन के पक्ष में मतदान करने की अपील की। दोपहर की चिलचिलाती धूप में भी श्री सिन्हा के काफिले में कांग्रेस समेत महागठबंधन के अन्य घटक दलों से जुड़े हजारों कार्यकर्ता उनके साथ चल रहे थे। रोड शो में श्री सिन्हा के साथ उनके पुत्र लव के अलावा बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मदन मोहन झा समेत महागठबंधन के कई नेता शामिल थे।

कांग्रेस प्रत्याशी ने देश में महागठबंधन की लहर चलने का दावा करते हुए कहा कि प्रचंड बहुमत के साथ महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार का समय खत्म हो गया है और 23 मई 2019 को जनता का फैसला सबके सामने होगा।

 

कांग्रेस प्रत्याशी ने देश में महागठबंधन की लहर चलने का दावा करते हुए कहा कि प्रचंड बहुमत के साथ महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार का समय खत्म हो गया है और 23 मई 2019 को जनता का फैसला सबके सामने होगा।
कांग्रेस प्रत्याशी ने देश में महागठबंधन की लहर चलने का दावा करते हुए कहा कि प्रचंड बहुमत के साथ महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार का समय खत्म हो गया है और 23 मई 2019 को जनता का फैसला सबके सामने होगा।

उल्लेखनीय है कि श्री सिन्हा पिछले दो लोकसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर जीतकर पटना साहिब से सांसद रहे हैं। इस चुनाव में श्री सिन्हा ने भाजपा को छोड़ कर कांग्रेस का दामन थाम लिया, जिसके बाद कांग्रेस ने उन्हें पटना साहिब से अपना उम्मीदवार बनाया है। इस सीट से श्री सिन्हा का मुकाबला भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद से है।

By Editor