लालू परिवार में उथलपुथल, तेजप्रताप ने दिया छात्र राजद के संरक्षक पद से इस्तीफा

लालू परिवार में उथलपुथल, तेजप्रताप ने दिया छात्र राजद के संरक्षक पद से इस्तीफा

तेज प्रताप ने छात्र राजद के संरक्षक पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है.

तेज ने ट्विटर पर लिखा है कि छात्र राष्ट्रीय जनता दल के संरक्षक के पद से मैं इस्तीफा दे रहा हूँ।

इतना ही नहीं तेज ने इस्तीफा देते हुए कुछ लोगों को नादान घोषित करते हुए लिखा है कि नादान हैं वो लोग जो मुझे नादान समझते हैं। कौन कितना पानी में है सबकी है खबर मुझे।

[tabs type=”horizontal”][tabs_head][tab_title][/tab_title][/tabs_head][tab]

[/tab][/tabs]

इससे पहले तेज प्रताप ने खुद से दो लोकसभा क्षेत्रों से प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी थी.

तेजप्रताप ने न्यूज 18 से बातचीत के दौरान कहा कि जहानाबाद से चंद्रप्रकाश राजद के उम्मीदवार होंगे. इसके साथ ही तेजप्रताप यादव ने बिहार की शिवहर सीट से अंगेश सिंह के उम्मीदवारी की भी घोषणा की. तेजप्रताप के इस ऐलान के साथ ही लालू प्रसाद यादव के परिवार में फिर से घमासान मचने की आशंका पैदा हो गई है.

तेजप्रताप इस मामले को लेकर पीसी भी करने वाले थे लेकिन ऐन वक्त पर ये प्रेस वार्ता टल गई.

इस मामले में माना गया था कि वह लालू प्रसाद के दबाव में पीसी टालने पर सहमत हुए थे.

लेकिन इसी बीच शाम होते होते तेज ने छात्र राजद के संरक्षक पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी.

हालांकि कल ही तेज ने छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष पद पर गगन यादो के नाम की घोषणा की थी.

उन्होंने ट्विट करके लिखा था कि टना विश्वविद्यालय के छात्र और छात्रों के हक की लड़ाई हमेशा लड़ने वाले गगन यादव को छात्र राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर बहुत बहुत बधाई। उम्मीद है छात्र राजद के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष छात्रों के संघर्ष की लड़ाई लड़ते हुए छात्र राजद को आगे बढ़ाने का काम करेंगे।

 

 

 

By Editor