तेजस्वी ने 'पकौड़ेदार पीएम' और 'पल्टु सीएम' से पूछा मुद्दे की बात

तेजस्वी ने ‘पकौड़ेदार पीएम’ और ‘पल्टु सीएम’ से पूछा मुद्दे की बात

चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहे हैं तेजस्वी  यादव के तेवर उतने ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ तीखे होते जा रहे हैं. तेजस्वी ने आज मोदी को घेरते हुए कहा कि देश के युवा रोजगार के मामले में 45 वर्षों के सबसे काले कालखंड से जूझ रहे है। शिक्षित युवा डिग्रियां लेकर खाली बैठे हैं और मोदी जी पकौड़ेदार और चौकीदार-चौकीदार खेल रहे हैं! क्या सारे युवा चौकीदार ही बन जाएँ या सब पकौड़े ही बेचें?

तेजस्वी ने नोटबंदी पर मोदी को घेरते हुए कहा कि नोटबन्दी के बाद से अर्थव्यवस्था की स्थिति बद से बदतर होती चली गई। संगठित और असंगठित दोनों क्षेत्रों को दोहरी मार पड़ी है। अब तक 11 करोड़ लोगों ने नौकरियाँ गंवाई है! रुपया लगातार कमज़ोर हुआ है! महँगाई बढ़ रही है!
उन्होंने कहा कि  गैस और पेट्रोल के दाम दुगने से अधिक हो गए! ग़रीबों का पैसा लूट कर नीरव मोदी और ललित मोदी जैसे लुटेरे बिरादर भाइयों को दिए गए।

मोदी के वादों पर घेरा

तेजस्वी ने सवाल पूछा कि  मोदी जी, कितने स्मार्ट सिटी तैयार हुए? कितने आदर्श ग्राम बने। मोदी जी और नीतीश जी सिर्फ जनता को भ्रमित करने और वाहवाही लूटने का बहाना ढूँढते रहते है!
यह भी पढ़ें- तेजस्वी ने रखा कन्हैया को गठबंधन से बाहर
 तेजस्वी ने पूछा कि  क्या किसानों की आमदनी दुगनी हुई? क्या MSP को डेढ़ गुणा बढ़ाया गया? क्या उपज की कहीं भी सही समय पर सरकार द्वारा खरीद हो रही है?

सीएम नीतीश को भी नहीं छोड़ा

उन्होंने कहा कि  भाजपा के समर्थक डर रहे हैं कि पलटु चाचा को वोट देकर दोबारा बेवकूफ ना बनाए जाने की कोई गारंटी है?
तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी घेरा और कहा कि  बिहार में अपराध आसमान छू रहा है, रोज़ बलात्कार, अपहरण, हत्या की वारदातें हो रही हैं पर चाचा को इसकी कोई परवाह नहीं!
पूरे देश में महिलाएँ असुरक्षित हैं! सत्ता पक्ष द्वारा ही देश भर में अशांति फैलायी जा रही हैं! झूठ और जुमलों का सहारा लिया  जा रहा है।

By Editor