बालू से लदे ट्रकों की ढुलाई के लिए विशाल कार्गो शिप पहुंचा पटना
गायघाट जेटी व हाजीपुर के पास बन रहा ‘जाकि र हुसैन’ के लिए प्लेटफार्म
विनायक विजेता
बालू से लदे भारी ट्रकों के कारण महात्मा गांधी सेतु पर लगातार जाम की समस्या अब कुछ हद तक दूर हो जाएगी। मोकामा के जदयू विधायक अनंत सिंह की कंपनी ‘राजनंदनी प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड’ ने इस समस्या के समाधान के लिए कोलकता से ‘जाकिर हुसैन’ नामक एक विशाल कार्गो शीप मंगवाया भाड़े पर मंगवाया है जो पटना के गायघाट स्थित जेटी के पास पहुंच चुका है। इस कार्गो शीप की सबसे बड़ी विशेषता तो यह कि यह कम पानी में तो चलेगा ही एक साथ बालू से लदे 16 ट्रकों को इस पार से उस पार पहुंचाया जाएगा। इसके लिए कंपनी ट्रक मालिकों से तय शुदा एक निश्चिित रकम वसूल करेगी। गौरतलब है कि इस कार्गो शीप पर बालू से लदे ट्रकों को लादने के लिए पटना में गायघाट के पास व हाजपुर में गंगा तट पर युद्धस्तर पर प्लेटफार्म का निर्माण हो रहा है।