बाबरी मज्सिद की भूमि पर खोदाई के विवादित बयान देने पर अदालत द्वारा हटा दिये गये बीआर मणि को केंद्र सरकार ने सम्मानित करते हुए नेशनल म्युजियम का महा निदेशक बना दिया है.
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार 2003 में मणि और उनकी टीम ने विवादित स्थल पर खोदाई करने के बाद जो रिपोर्ट दी थी उसमें कहा गया था कि 16वीं सदी में निर्मित बाबरी मस्जिद के नीचे एक मंदिर का ढ़ांचा मिला था. रिपोर्ट में कहा गया था कि यह मंदिर दसवीं सदी में बनाया गया था.
इसके बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एएसआई को आदेश दिया था कि मणि को उनके पद से फौरन हटाया जाये. इस आदेश के बाद मणि को उनके पद से हटा दिया गया था.
मणि ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा है कि वह अपने स्टैंड पर आज भी कायम हैं. मणि 2015 में एएसआई के अतिरिक्त महानिदेशक के पद से रिटायर हुए थे.
मणि को नेशनल म्युजियम के महानिदेशक के पद पर तीन वर्षों के लिए रखा गया है.
दिल्ली का नेशनल म्युजियम में पिछले पांच हजार वर्षों की ऐतिहासिक वस्तुएं संजो कर रखी गयी हैं.