अरुणा बहुगुणा देश की पहली महिला आईपीएस हैं जिन्होंने नेशनल पुलिस अकादमी के इतिहास को बदलते हुए इसकी निदेशक चुनी गयी हैं. संबंधित अधिसूचना जल्द ही जारी की जाने वाली है.
हैदराबाद स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल नेशनल पुलिस अकादमी पिछले 65 साल से पुलिस महकमे को नेतृत्व देने वाले अधिकारियों के प्रशिक्षण का काम करती है.
अबतक सिर्फ पुरुष ही इसके निदेशक बनते रहे हैं लेकिन इस बार 1979 बैच की अरुणा को यह जिम्मेदारी सौंपी जा रही है. 56 वर्षीय अरुणा आंध्रप्रदेश कैडर की आईपीएस हैं. और फिलहाल देश के सबसे बड़े अर्द्धसैनिक बल सीआरपीएफ की विशेष महानिदेशक के पद पर कार्यरत हैं. सीआरपीएफ के विशेष महानिदेशक पद पर पहुंचने वाली भी वह पहली आईपीएस अधिकारी हैं.
नेशनल पुलिस अकादमी के निदेशक का पद हाल ही में तब खाली हुआ था जब उसके निदेशक सुभाष गोस्वामी आईटीबीपी के महानिदेशक के पद पर नियुक्त हुए थे.
नेशनल पुलिस अकादमी गृह मंत्रालय के अधीन काम करता है और इसके बास खुद गृहसचिव होते हैं. अकादमी एक बोर्ड के अधीन काम करती है जिसमें आईएएस, आईपीएस और शिक्षाविद शामिल होते हैं.