राजधानी पटना समेत राज्य के विभिन्न जिलों में आवागमन को बेहतर बनाने के उद्देश्य से सात नये पुल-पुलियों का निर्माण होगा। पथ निर्माण मंत्री नन्द किशोर यादव ने पटना में कहा कि राज्य के विभिन्न भागों में सात उच्च स्तरीय पुल के निर्माण के लिए 67 करोड़ रुपये से अधिक की राशि मंजूर की गयी है।
राजधानी पटना से लगे मसौढ़ी और पितमास-नौबतपुर रोड के बीच पुनपुन नदी पर लगभग सवा सौ मीटर लम्बे उच्चस्तरीय पुल निर्माण के लिए 11.55 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गयी है। बहुप्रतिक्षित भोजपुर जिले के गढ़हनी-अगियाँव रोड पर 21 मीटर लम्बा आर0सी0 सी0 पुल का निर्माण कराया जायगा, जिसके लिए 324.25 लाख रुपये की राशि मंजूर की गई है। दूसरी तरफ मुजफ्फरपुर जिले में मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी को जोड़ने वाली मीनापुर-बेलसंड मार्ग पर स्क्रू पाईल पुल की जगह 12.46 लाख रुपये की लागत से 8 मीटर लम्बे पी0सी0सी0 पुल का निर्माण कराया जायेगा। इसी प्रकार जहानाबाद जिले में शकुराबाद-कुर्था मार्ग पर बलदइया नदी पर 50 मीटर लम्बा पुल निर्माण पर 5.57 लाख रुपये खर्च होगा।
श्री यादव ने बताया कि राज्य के भभुआ, रोहतास और जमुई जिलों में भी अलग-अलग जगहों पर तीन पुलों के निर्माण के लिए 34.05 लाख की मंजूरी दी गई है। भभुआ में मोहनिया-रामगढ़ मार्ग पर आर0सी0सी0 पुल के निर्माण के लिए 1751.04 लाख, रोहतास के कोचस में राजपुर-नोखा मार्ग के पास मनसा कैनाल के निकट 943. 41 लाख और जमुई में शरवां-बकशिला रोड के बीच 23वें कि0मी0 पर 20 मीटर लम्बे आर0सी0सी0 ब्रिज के निर्माण के लिए 943.41 लाख रुपये की मंजूरी दी गयी है। उन्होंने कहा कि इन पुल-पुलियों का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ कराने का निर्देश दिया गया है।