मौजूदा गृह सचिव आरके सिंह के रिटायरमेंट के बाद, नहीं लगता कि बिहारी आईएएस को यह पद मिलेगा.
बिहार के आईएएस व मौजूदा गृहसचिव आरके सिंह 30 जून को रिटायर कर रहे हैं. कैबिनेट कमेटी ऑफ अप्वायेंटमेंट नये गृह सचिव की संभावित सूची जारी कर चुकी है.
इसके लिए सरकार ने तीन आईएएस के नामों की सूची बनायी है जिनमें से किसी एक को गृहसचिव का महत्वपूर्ण पद सौंपा जाना है.
इस सूची में सामाजिक न्याय सचिव अनिल गोस्वामी, इस्पात सचिव दिलीप एस राज चौधरी और प्रदीप कुमार मिश्र के नाम शामिल हैं.
गोस्वामी जम्मू कश्मीर कैडर के 1978 बैच के आईएएस हैं. चौधरी 1977 बैच के मध्यप्रदेश कैडर से हैं. हालांकि एक्जेक्यूटिव रिकार्ड में इनके जन्मस्थान का उल्लेख नहीं है. जबकि प्रदीप कुमार मिश्र उत्तर प्रदेश कैडर के 1976 बैच के आईएएस हैं और उत्तर प्रदेश से ही आते हैं.
चौधरी की खास बात यह है कि वह अवसत से भी कम तेज छात्र रहे हैं. उन्होंने बीए और एमए में थर्ड डिविजन का अंक हासिल किया है.
हालांकि इन नामों में से अंतिम फैसला गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे को लेना है. इस सूची में शामिल तीनों अधिकारी किसी न किसी रूप में इससे पहले भी गृहमंत्रालय में अपनी सेवायें दे चुके हैं. चौधरी इससे पहले गृहमंत्रालय में अतिरिक्वित सचिव व विशेष सचिव के पद पर काम कर चुके हैं.
गृहसचिव का पद दो सालों का नियत पद होता है और उसे देश की सुरक्षा से जुड़े तमामम मसले की जिम्मेदारियों को निभानी होती है.