उच्चतम न्यायालय ने 2002 के गुजरात दंगों की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) के प्रमुख आर के राघवन को आज कार्यमुक्त कर दिया।  न्यायालय ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के पूर्व प्रमुख राघवन को स्वास्थ्य कारणों के आधार पर कार्यमुक्त किया है। श्री राघवन ने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए एसआईटी प्रमुख के कार्य से मुक्त करने की गुजारिश की थी। radhvan

 
इस मामले के न्याय मित्र हरीश साल्वे ने मुख्य न्यायाधीश जे एस केहर,  न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति संजय किशन कौल की पीठ से अनुरोध किया कि श्री राघवन को कार्यमुक्त कर दिया जाना चाहिए।  शीर्ष अदालत ने एसआईटी सदस्य के. वेकटेशन को भी उनके काम से मुक्त कर दिया। पीठ ने एसआईटी के कामकाज की प्रशंसा करते हुए एक अन्य सदस्य ए के मल्होत्रा को एसआईटी टीम का कामकाज फिलहाल संभालने और हर तीन महीने पर टीम के कामकाज की रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है।

By Editor