छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में आज नक्सवादियों द्वारा बारूदी सुरंग विस्फोट में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 9 जवान शहीद हो गए. इसके अलावा 6 जवान घायल भी हो गए. खबर है कि नक्सलियों ने विस्फोट कर सेना की एंटी लैंडमाइन व्हीकल को उड़ा दिया है.
नौकरशाही डेस्क
इस पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने निंदा की. साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने सुकमा, छत्तीसगढ़ हमले में शहीद सीआरपीएफ के बहादुर जवानों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी है और अपने शोक संदेश में कहा, ‘’भारत सीआरपीएफ के उन बहादुर जवानों को नमन करता है, जो सुकमा, छत्तीसगढ़ में शहीद हुए. मेरी इन बहादुर जवानों के परिजनों और मित्रों के साथ पूरी संवेदना है. दु:ख की इस घड़ी में राष्ट्र उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है.’
वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सुकमा हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों के लिए मैं सहानुभूति व्यक्त करता हूं. मैं घायल जवानों के तेजी से ठीक होने की प्रार्थना करता हूं.