जानिये लालू प्रसाद ने नरेंद्र मोदी को क्‍यों कहा – जाओ रे मर्दों, कैमरा थोड़ा और ज़ूम करवाओ

बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री और राजद सुप्रीम लालू प्रसाद यादव ने आज एनडीए की संकल्‍प रैली पर जोरदार हमला बोला है। लालू प्रसाद के ट्विटर हैंडल से पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण से पहले लिखा गया कि जितनी भीड़ आज सरकारी तंत्र का उपयोग कर गांधी मैदान में जुटाई है, उतनी तो हम पान खाने अगर पार्टी की गुमटी पर गाड़ी रोक देते हैं तो इकठ्ठा हो जाती है। 

Lalu Yadav

नौकरशाही डेस्‍क

आपको बता दें कि लालू यादव फिलहाल चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे हैं और वे स्‍वास्‍थ्‍य कारणों से रांची के रिम्‍स अस्‍पताल में भर्ती हैं। लेकिन उनकी नजर गांधी मैदान में हो रही एनडीए की संकल्‍प रैली पर है। एनडीए के नेताओं ने रैली के ऐतिहासिक होने का दावा किया था और कहा था कि रैली में पूरा गांधी मैदान भर जायेगा। इस पर हमला बोलते हुए लालू यादव की ओर से ट्विट किया गया।

[tabs type=”horizontal”][tabs_head][tab_title][/tab_title][/tabs_head][tab]

[/tab][/tabs]

उन्‍होंने अपने ट्विट में लिखा  – ‘नरेंद्र मोदी, नीतीश और पासवान जी ने महीनों ज़ोर लगा सरकारी तंत्र का उपयोग कर गांधी मैदान में उतनी भीड़ जुटाई है जितनी हम पान खाने अगर पान की गुमटी पर गाड़ी रोक देते है तो इकट्ठा हो जाती है। जाओ रे मर्दों, और जतन करो, कैमरा थोड़ा और ज़ूम करवाओ।‘

By Editor