सिंगापुर के पूर्व विदेश मंत्री जार्ज येओ नालंदा विश्वविद्यालय के नये कुलाधिपति होंगे। यह जानकारी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने आज ट्विटर पर दी । श्री येओ कुलाधिपति के रूप में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित प्रोफेसर अमर्त्य सेन का स्थान लेंगे ।
अमर्त्य सेन का स्थान लेंगे
श्री येओ बिहार में प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय की फिर से स्थापना करने के लिए काफी समय तक प्रयासरत रहे प्रमुख लोगों में शामिल रहे हैं। उन्हें 2012 में पद्म भूषण से सम्मानित किया जा चुका है। विश्वविद्यालय के बोर्ड ने गत जनवरी में प्रोफेसर सेन को दूसरे कार्यकाल के लिए कुलाधिपति नियुक्त करने पर सहमति दी थी। लेकिन फरवरी में उन्होंने बोर्ड के अपने साथियों को एक पत्र लिखकर सूचित किया था कि वह दूसरे कार्यकाल के लिए अपना नाम वापस ले रहे हैं। उनका कहना था कि केन्द्र सरकार दूसरे कार्यकाल के लिए उनकी नियुक्ति का अनुमोदन करने में देरी कर रही है, जो इस बात का संकेत है कि वह उन्हें फिर नियुक्त नहीं करना चाहती।