झूम उठा एलिट…
जेईई-मेन में लहराया सफलता का परचम।

पटना के प्रसिद्ध शिक्षण-संस्थान एलिट इंस्टिट्यूट ने जेईई-मेन में शानदार सफलता दर्ज कराई है। संस्थान के 40 प्रतिशत छात्रों का रिजल्ट 95 परसेंटायल से ज्यादा आया है।

सफल छात्र-छात्राओं में अश्विन शेखर, स्वाति चंद्रा, आशुतोष कुमार, दीपक कुमार गुप्ता, नंदिता मिश्रा, मोहम्मद रियाज़ खान, पुष्कर राज और अंकित सिंह के रिजल्ट उल्लेखनीय हैं।

पत्रकारों को संबोधित करते हुये एलिट के संस्थापक-निदेशक अमरदीप झा गौतम ने बताया कि हम बच्चों के रिजल्ट से संस्थान में खुशी की लहर आ गई। छात्र-छात्राओं के अच्छे परिणाम का कारण उनकी कड़ी-मेहनत है। संस्थान के शिक्षकों का अथक-प्रयास है। एलिट का डीपीपी, टेस्ट-सीरीज और यहाँ माहौल है, जिसकी वजह से बच्चों ने इतना अच्छा रिजल्ट दिखाया है।

गौरतलब हो कि अपने इंजीनियरिंग और मेडिकल-प्रवेश परीक्षाओं के उत्कृष्ट परिणाम के लिये एलिट इंस्टिट्यूट हमेशा चर्चा के केंद्र में रहता आया है।

jeemains2022 #resultjeemain #eliteinstitute

By Editor