बिहार के पूर्व उपमुख्‍यमंत्री व नेता विपक्ष तेजस्‍वी यादव ने आज मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार से कर्नाटक विधान सभा चुनाव की वर्तमान स्थिति पर बिहार से जोड़ते हुए तीखे सवाल पूछे हैं. तेजस्‍वी ने अपने सवाल मुख्‍यमंत्री की बधाई वाले उस ट्विट पर री-ट्विट कर पूछा है, जिसमें नीतीश कुमार ने सर्वाधिक सीट जीतने पर भाजपा को बधाई दी थी.

नौकरशाही डेस्‍क

तेजस्‍वी ने अपने अंदाज में लिखा, ‘आदरणीय चाचा जी, ज़रा बताइये, बिहार में सर्वाधिक सीटों वाली पार्टी का नाम क्या है? BJP को बिहार चुनाव मे किसने हराया था? BJP आज बिहार में क्यों, कैसे और किसलिए सरकार मे है? बिहार की न्यायप्रिय जनता ने जिन पार्टियों को नं-2 और नं-3 पर धकेला वो सरकार मे है और नं-1 विपक्ष मे। क्यों?’

इससे पहले भी एक ट्विट में उन्‍होंने लिखा था – ‘क्या बिहार में बीजेपी को बहुमत मिला था? क्या बिहारियों ने बीजेपी को बहुत बुरी तरह नहीं हराया था? नीतीश जी की मदद से बिहार में बहुमत का चीरहरण और लोकतंत्र का जनाजा निकाल चोर दरवाज़े से सरकार में बैठ मलाई चाट रहे भाजपाई कर्नाटक के मामले में उच्चकोटि का प्रवचन किसे बाँट रहे है?’

By Editor