बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से अपराध के मुद्दे पर इस चुनावी साल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी पर हमला बोला है। नए साल के जश्न में जदयू के पूर्व विधायक की गोली से महिला की हत्या मामले की ओर इशारा करते हुए जदयू को गुंडो,हत्यारों,बलात्कारियों व अपराधियों की शरणस्थली बताया दिया।
[tabs type=”horizontal”][tabs_head][tab_title][/tab_title][/tabs_head][tab]
नीतीश कुमार के लाड़ले दबंग जेडीयू नेता व पूर्व विधायक राजू सिंह ने दिल्ली में नए साल की जश्न पार्टी में गोली मारकर एक महिला की हत्या की।
JDU गुंडो,हत्यारों,बलात्कारियों व अपराधियों की शरणस्थली है क्योंकि जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ख़ुद हत्या आरोपित और थीसिस चोरी में सज़ायाफ्ता है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 2, 2019
[/tab][/tabs]
नौकरशाही डेस्क
तेजस्वी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट कर जदयू पर तो हमला बोला ही, साथ ही नीतीश कुमार को भी नहीं छोड़ा। तेजस्वी ने लिखा –
नीतीश कुमार के लाड़ले दबंग जेडीयू नेता व पूर्व विधायक राजू सिंह ने दिल्ली में नए साल की जश्न पार्टी में गोली मारकर एक महिला की हत्या की।
ये भी पढ़ें : बिहार में डीजीपी की नहीं सुनती है पुलिस, थाना स्तर पर होती है लापरवाही
तेजस्वी ने नीतीश कुमार को भी हत्या का आरोपी बताया –
JDU गुंडो,हत्यारों,बलात्कारियों व अपराधियों की शरणस्थली है क्योंकि जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ख़ुद हत्या आरोपित और थीसिस चोरी में सज़ायाफ्ता है।
ये भी पढ़ें : बिहार में गाजर-मूली की तरह काटे जा रहे लोग, कब तक चुप रहेंगे : तेजस्वी यादव
बता दें कि तेजस्वी यादव साल 2018 बिहार में बढ़ते क्राइम पर लगातार सरकार को घेरते नजर आयें है। अब नए साल में भी वे नीतीश कुमार और जदयू पर वे आक्रामक रूख रखने वाले हैं, जो साल 2019 के इस पहले ट्विट ने साबित कर दिया है।