रविवार देर रात बिहार में आई भीषण आंधी – तूफान में चार लोगों के मरने की खबर है. वहीं, अचानक आए आंधी-तूफान से आम, लीची समेत अन्य फसलों को भी नुकसान हुआ है. वहीं, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए लोगों को सर्तक करते हुए आंधी-तूफान के साथ ओला वृष्टि की संभावना भी जताई है.
नौकरशाही डेस्क
मौसम विभाग की मानें तो कई जिलों में 14 और 15 मई को आंधी के साथ ही ओलावृष्टि की चेतावनी दी गई है. रविवार रात आई आंधी – तूफान में पटना के दीघा थाना क्षेत्र में दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए हैं. छपरा जिले में भी देर रात आए आंधी-तूफान के कारण जान-माल के नुकसान की खबर है, पेड़ गिरने से उसके नीचे दबकर एक व्यक्ति की मौत की सूचना है.
वहीं, मुजफ्फरपुर जिले के पारु थाना इलाके में देर रात आई आंधी और तूफान से एक घर की दीवार गिर गई जिसके नीचे दबकर एक बुजुर्ग की मौत हो गई, वहीं पेड़ गिरने से एक युवक की भी मौत उसके नीचे दबने से हो गई है.