पाकिस्तान के बलोचिस्तान में आये भूंकम्प के बाद एक हैरत में डालने वाली घटन हुई है. आश्चर्य में डालने वाली इस घटना से आप भी चकित रह जायेंगे.
समुंद्र में एक सौ फुट ऊंचा और ढ़ाई सौ फुट लम्बा टापू निकल आया है.
बीबीसी उर्दू की खबरों में बतया गया है कि टापू के निकल आने के बाद गोवादर शहर के पश्चिमी इलाके में हजारों की भीड़ इस टापू को देखने निकल पड़ी है.
स्थानी मछुवारों का कहना है कि 1945 में भी समुंद्र में अचानक एक ऐसा ही टापू निकल गया था. इसे जलजले का पहाड़ कहा जाता था. यह पहाड़ कुछ सालों के बाद गायब भी हो गया था.
समुंद्र विज्ञानियों का कहना है कि भूकम्प के बाद समुंद्री सतह के नीचे मीथेन गैस का दबाव बढता है और जिसके नतीजे में ऐसे टापू निकल आते हैं. बताया जाता है कि बलोचिस्तान के बगोदर इलाके में ज्वालमुखी मौजूद हैं.