केन्द्रीय मंत्री और लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि गंगा से आयी बाढ़ से घिरे लोगों को भाग्यशाली बताकर वह पीड़ितों के जले पर नमक छिड़क रहे हैं। श्री पासवान ने पटना में कहा कि बिहार में लोग बाढ़ से तबाह हैं और उन्हें राहत पहुंचाने के बजाये श्री लालू प्रसाद यादव उनका मजाक उड़ा रहे हैं।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि बाढ़ आना किस्मत की बात है तो श्री यादव कल सांप के काटने पर यह भी कहेंगे कि आप भाग्यशाली हैं कि आपको नाग देवता ने काटा है । उन्होंने कहा कि श्री यादव का बयान बेहद बेतुका और उनके संवेदनहीन होने का प्रमाण है । उनके इस बयान की वह घोर निंदा करते हैं । श्री पासवान ने कहा कि श्री यादव बाढ़ पीड़ितों के साथ आकर रहें और वहां का पानी पीयें तब उन्हें पता
चल जायेगा कि बाढ़ का क्या मजा है। उन्होंने बाढ़ राहत वितरण के कार्य पर असंतोष जताया और सरकार से राहत वितरण के कार्य में तेजी लाने का आग्रह करते हुए कहा कि बिना किसी भेदभाव के पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण सुनिश्चित किया जाना चाहिए ।
गौरतलब है कि श्री यादव ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्र के दौरे के क्रम में बाढ़ पीड़ितों से कहा था कि आपलोग तो
भाग्यशाली हैं कि गंगा मईया आपके घर और रसोई तक पहुंच गई हैं। श्री यादव के इस बयान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनका बचाव करते हुए कहा कि किसी भी बात को बोलने का श्री यादव का अपना तरीका है। अपनी स्टाइल है। उन्होंने अपने हिसाब से लोगों को समझाया ।