प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कई नये प्रावधान

-ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने विधानसभा में दी जानकारी
नौकरशाही डेस्क, पटना.

ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने विधानसभा में दी जानकारी
ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने विधानसभा में दी जानकारी

मनरेगा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के बाद अब प्रधानमंत्री आवास योजना में भी केंद्र बिहार को पैसे नहीं दे रहा है. राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बुधवार को विधानसभा में बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में चालू वित्तीय वर्ष में पहली किस्त का 602.57 करोड़ केंद्र के पास बकाया है. पहले किस्त में बिहार को मिले 2387.39 करोड़ में से अभी तक सिर्फ 1784.82करोड़ ही मिला है. देरी से राशि मिलने के कारण योजना के कार्यान्वयन में देरी हो रही है. श्री कुमार भाजपा के नंदकिशोर यादव के अल्पसूचित प्रश्न के उत्तर में सदन में यह जानकारी दी. प्रश्नकर्ता श्री यादव ने पूछा था कि इंदिरा आवास योजना में चालू वित्तीय वर्ष में केंद्र से 32951 करोड़ मिलना था लेकिन राज्य सरकार द्वारा समय पर उपयोगिता प्रमाणपत्र नहीं भेजे जाने के कारण अभी तक सिर्फ 15993 करोड़ ही मिला है. इसके पहले मनरेगा और पीएमजीएसवाई में करोड़ो रुपये केंद्र ने बिहार को नहीं दिया है, वह अभी बकाया पड़ा हुआ है. मनरेगा में तो मजदूरी भी नहीं मिल पा रही है.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427