मुजफ्फरनगर दंगों के आरोपी हैं संगीत सोम

जिस गैरजिम्मेदार बयान के चलते भाजपा को बिहार में हार का सामना करना पड़ा था वही बयान यूपी चुनाव से पहले राज्य के भाजपा विधायक ने दे कर तीखी आलोचना मोल ले ली है.sangeet.som

मेरठ की एक रैली में बीजेपी विधायक संगीत सोम ने कहा कि यूपी का अगला चुनाव हिन्दुस्तान और पाकिस्तान के बीच जंग की तरह है. इसमें बीजेपी को हराना यहां पाकिस्तान बनाने के बराबर है.

गैर-भाजपाई दलों में इस बयान की तीखी प्रतिक्रिया हुई और भाजपा का कहना है कि वह इस बयान की समीक्षा कर रही है.

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा था कि अगर भाजपा चुनाव हार गयी तो पाकिस्तान में पटाखे फोड़े जायेंगे जबकि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक कदम आगे बढ़ते हुए उसी दौरान कहा था कि जो भाजपा को वोट नहीं देंगे वो पाकिस्तान चले जायें.

एनडीटीवी के अनुसार संगीत सोम ने कहा कि यहां लड़ाई हिन्दुस्तान और पाकिस्तान की है, ये ध्यान रखिए. एक तरफ़ पाकिस्तान है, एक तरफ़ हिंदुस्तान है. तुम्हें क्या करना है ये सोच लो. क्या करना है? एकतरफ़ा कर लो मामला.

बता दें कि संगीत सोम सरधाना के विधायक हैं और मुजफ्फरनगर दंगों में आरोपी होने के कारण जेल भी जा चुके हैं.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464