छपरा के मसरख स्कूल में जहरीले मिड- डे मील खाने से 22 बच्चों के दम तोड़ने से बिहार में हाहाकार मचा है जबकि जद यू ने आरोप लगाया है कि यह सरकार को अस्थिर करने की साजिश है.
जद यू के प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा है कि जिस तरह से इस घटना के बाद विरोधी दल रिएक्ट कर रहे हैं मुझे लगता है कि यह बिहार सरकार को अस्थिकर करने की कोई बहुत बड़ी साजिश का हिस्सा है.
ध्यान रहे कि मंगलवार को छपरा के मसरख के प्राइमरी स्कूल में दो पहर को सरकार द्वारा दिया जाने वाले भोजन खाने से अब तक 22 बच्चों की मौत हो गयी है और पटना व छपरा के अस्पतालों में अब भी 60 से ज्यादा बच्चे बीमार पड़े हैं.
इस बीच राजद, भाजपा, भाकपा माले और लोजपा ने इस घटना पर गंभीर रुख अपना लिया है. माले ने प्रतिवाद मार्च के आयोजन की घोषणा की है तो राजद ने छपरा बंद कराया है.
लालू प्रसाद ने इस घटना के दोषियों को कड़ी सजा दिलवाने की मांग की है वहीं भाजपा के रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बीमार बच्चों को इलाज के लिए पटना लाने में राज्य सरकार को 15 घंटे लग गये, जो काफी दुखद है.