छपरा के मसरख स्कूल में जहरीले मिड- डे मील खाने से 22 बच्चों के दम तोड़ने से बिहार में हाहाकार मचा है जबकि जद यू ने आरोप लगाया है कि यह सरकार को अस्थिर करने की साजिश है.midday

जद यू के प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा है कि जिस तरह से इस घटना के बाद विरोधी दल रिएक्ट कर रहे हैं मुझे लगता है कि यह बिहार सरकार को अस्थिकर करने की कोई बहुत बड़ी साजिश का हिस्सा है.

ध्यान रहे कि मंगलवार को छपरा के मसरख के प्राइमरी स्कूल में दो पहर को सरकार द्वारा दिया जाने वाले भोजन खाने से अब तक 22 बच्चों की मौत हो गयी है और पटना व छपरा के अस्पतालों में अब भी 60 से ज्यादा बच्चे बीमार पड़े हैं.

इस बीच राजद, भाजपा, भाकपा माले और लोजपा ने इस घटना पर गंभीर रुख अपना लिया है. माले ने प्रतिवाद मार्च के आयोजन की घोषणा की है तो राजद ने छपरा बंद कराया है.

लालू प्रसाद ने इस घटना के दोषियों को कड़ी सजा दिलवाने की मांग की है वहीं भाजपा के रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बीमार बच्चों को इलाज के लिए पटना लाने में राज्य सरकार को 15 घंटे लग गये, जो काफी दुखद है.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427