भाजपा के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने आज कहा कि मुसलमानों को विकास के साथ सम्मान भी चाहिए जो राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग) सरकार ही दे सकती है । श्री हुसैन ने किशनगंज में लोजपा प्रत्याशी गोपाल अग्रवाल के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि पहले कांग्रेस फिर राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुसलमानों को डराकर उनके वोट लेते रहे । shahnawaz-hussain_33

 

उन्‍होंने कहा कि अब इस क्षेत्र में मुसलमानों को बरगलाने और नफरत का जहर फैलाने आल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुसलिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी भी आ गये हैं, लेकिन मुस्लिमों को अब कोई डरा नहीं सकता क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘सबका साथ-सबका विकास’का संकल्प लिया है । उन्होंने कहा कि सीमांचल के मुसलमानों ने कभी मुस्लिम लीग को यहां पैर नहीं रखने दिया, उसी तरह श्री ओवैसी को वे बैरंग हैदराबाद भेज देंगे । लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष एवं सांसद चिराग पासवान ने कहा कि श्री यादव ने प्रदेश  में 15 वर्षों तक जंगलराज चलाया और अब श्री कुमार सत्ता के लिए उन्हीं की गोद में बैठ गये  हैं । ये दोनों नेता तंत्र-मंत्र के सहारे चुनाव जीतना चाहते हैं । उन्होंने दावा किया कि राज्य का तेजी  से विकास सिर्फ राजग सरकार ही कर सकती है इसलिए राजग प्रत्याशियों को विजयी बनवाना जरुरी है।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464