[corner-ad id=null][corner-ad id=null]एक ताजा अध्ययन से पता चला है कि भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा इंटरनेट यूजर देश बन गया है. जानिए वह कौन देश है जिसे भारत ने पीछे धकेलते हुए यह स्थान प्राप्त किया है.Indian Desi Girl nails and Laptop

जापान को पीछे छोड़ते हुए भारत विश्व का तीसरा सबसे बड़ा इंटरनेट यूजर देश बन गया है. अब चीन और अमेरिका ही भारत से आगे रह गये हैं. इंटरनेट मेजरमेंट फर्म कॉम स्कोर की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी है.

रिपोर्ट के अनुसार भारत में 7 करोड़ 40 लाख इंटरनेट उपभोक्ता हैं. मार्च 2012 की तुलना में यह 31 प्रतिशत का इजाफा है.

हालांकि इस संख्या में मोबाइल से इंटरनेट यूज करने वाले शामिल नहीं हैं. टेलिकम रेगुलेट्री आथार्टी ऑफ इंडिया यानी ट्राई ने मोबाइल यूजर को शामिल करने पर कुल संख्या 16 करोड़ बतायी है.

ट्राई की रिपोर्ट के अनुसार हर आठ इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों में से एक मोबाइल से इंटरनेट यूज करता है.

कॉम स्कोर का कहना है भारत में इंटरनेट यूज करने वालों में तीन चौथाई 35 वर्ष उम्र ग्रूप के हैं. रिपोर्ट के अनुसार इनटरनेट पर समय देने का जहां तक सवाल है भारत के इनटरनेट यूजर अपने कुल समय का 25 प्रतिशत सोशल साइट्स पर लगाते हैं जबकि ईमेल पर उनके द्वारा दिया गया समय कुल समय का 23 प्रतिशत है.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427