भाजपा की 29 सितंबर को दिल्ली में होने वाली रैली के पहले नरेंद्र मोदी के संदेश दिल्ली की मस्जिदों तक पहुंचाये जा रहे हैं.
भाजपा ने जुमे के दिन सौ मस्जिदों के बाहर एक एक हजार पर्चे बंटवाये गये हैं.
नवभारत टाइम्स के मुताबिक इन पर्चों में मोदी को लेकर मुस्लिमों की शंकाओं का समाधान करने के लिए पार्टी ने खास पर्चे छपवाए हैं जिसमें 1947 से लेकर अब तक देश में हुए बड़े दंगों की फेहरिस्त जारी की गई है.
दिल्ली बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चे के अध्यक्ष आतिफ रशीद ने बताया, ‘हमें यकीन है कि 20 हजार से ज्यादा मुस्लिम इस रैली में शामिल होंगे.
रशीद ने कहा, ‘मुस्लिम समुदाय ने गोधरा दंगों को लेकर सवाल किए, लेकिन हमने उनका जवाब इस पर्चे में दिया है कि आजादी के बाद से देश में हजारों सांप्रदायिक दंगे हुए हैं.
इसमें गुजरात की मौजूदा स्थिति और वहां के मुसलमानों की आर्थिक स्थिति के बारे में भी बताया गया है. हमने राजधानी के 14 मुस्लिम बहुत जिलों में बैठकें की.