बिहार भारतीय जनता पार्टी ने आज आरोप लगाया कि राष्ट्रीय जनता दल, जनता दल यूनाइनेट  ने कांग्रेस के साथ मिलकर एक साजिश के तहत अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधनिक दर्जा दिये जाने से संबंधित विधेयक को राज्यसभा में पारित नहीं होने दिया । bjp

 
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं बेतिया से लोकसभा सांसद डा.संजय जयसवाल ने यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि लोकसभा में यह विधेयक पारित हो चुका है और राज्यसभा से इसे पारित होना था । जदयू और राजद ने कांग्रेस के साथ मिलकर इस विधेयक को राज्यसभा में पारित नहीं होने दिया ।

 
श्री जयसवाल ने कहा कि इस विधेयक के लिए दलगत भावना से उपर उठकर जदयू , राजद और कांग्रेस को साथ देना चाहिए था । भाजपा सांसद ने कहा कि पिछड़ा वर्ग आयोग के पास पिछले दस वर्षों से सात हजार शिकायतें पड़ी हुयी है , लेकिन संवैधानिक अधिकार नहीं रहने के कारण इस पर फैसला नहीं हो सका है । उन्होंने कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार जब इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाना चाह रही है तब इसमें अड़चने डाली जा रही है ।

By Editor