निगरानी की टीम ने मधुबनी के बाबुबरही थाने के सहायक पुलिस अवर निरीक्षक (एएसआई) अशोक कुमार को 18 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
विनायक विजेता
अशोक कुमार ने इसी थाना क्षेत्र के बरहरा गांव निवासी मो. रऊफ से उसके एक मामले में कोर्ट में केस डायरी समर्पित करने के लिए रिश्वत की मांग की थी.
एएसआई इसके पूर्व रऊफ से 5 हजार की राशि बतौर रिश्वत ले चुके थे लेकिन बाद में जब उन्होंने अपनी डिमांड बढ़ा दी तो रऊफ ने निगरानी विभाग को उनके खिलाफ आवेदन दिया जिस मामले पर विभाग अपनी नजर गड़ाये हुए था.
और मंगलवार को दोपहर जब एएसआई अशोक कुमार रऊफ से रिश्वत के रुपये ले रहे थे तभी निगरानी की टीम ने उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. निगरानी विभाग के डीजी पी के ठाकुर ने बताया कि निगरानी विभाग का इस वर्ष में अबतक का यह 49वां ट्रैपिंग अभियान है.
अशोक कुमार ने इसी थाना क्षेत्र के बरहरा गांव निवासी मो. रऊफ से उसके एक मामले में कोर्ट में केस डायरी समर्पित करने के लिए रिश्वत की मांग की थी.
एएसआई इसके पूर्व रऊफ से 5 हजार की राशि बतौर रिश्वत ले चुके थे लेकिन बाद में जब उन्होंने अपनी डिमांड बढ़ा दी तो रऊफ ने निगरानी विभाग को उनके खिलाफ आवेदन दिया जिस मामले पर विभाग अपनी नजर गड़ाये हुए था.
और मंगलवार को दोपहर जब एएसआई अशोक कुमार रऊफ से रिश्वत के रुपये ले रहे थे तभी निगरानी की टीम ने उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. निगरानी विभाग के डीजी पी के ठाकुर ने बताया कि निगरानी विभाग का इस वर्ष में अबतक का यह 49वां ट्रैपिंग अभियान है.