केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के आज तीन साल पूरे गए. जहां सत्ता पक्ष अपने तीन साल की उपलब्धियां गिनाने में लगा हैं, वहीं विपक्ष ने इन तीन सालों को तिकड़म का सरकार बताया है. इसी क्रम में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने भी अपने चिर – परिचित अंदाज में मोदी सरकार के तीन साल पर प्रतिक्रिया दी.

नौकरशाही डेस्‍क

राष्‍ट्रपति चुनाव को लेकर कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी द्वारा आयोजित भोज में शामिल होने दिल्‍ली पहुंचे लालू प्रसाद ने ट्वीटर पर लिखा –

चाय-गाय

दंगा-गंगा

फ़ीता-गीता

भ्रम-धर्म

तीन तलाक़- तीन दलाल

यही है ना 3 साल की उपलब्धि??

तीन साल में और हुआ ही क्या है और होना भी क्या है?

 इससे पहले भी लालू प्रसाद केंद्र की मोदी सरकार के तीन साल को असफल बताया था और कहा था कि सरकार पांच साल भी नहीं चल पाएगी. अभी तो तीन साल हुए हैं. इस दौरान विकास के कार्यों के बजाय सरकार ने युवाओं को धर्म के नाम पर उलझा कर रखा. काम के बदले गाय–गंगा जैसे धार्मिक मुद्दे का सहारा लिया.

इधर, लालू प्रसाद के दोनों मंत्री बेटों ने भी 25 मई को ट्वीट कर मोदी सरकार के तीन साल के कामकाज पर सवाल उठाया. उपमुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा – ‘आपके वादेनुसार तीन साल मे 6 करोड़ युवाओं को रोज़गार मिलना चाहिए था. कितनों को मिला? बताओ मित्रों, 6 करोड़ को रोज़गार मिलना चाहिए था कि नहीं?’ तो स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री तेजप्रताप यादव ने कहा – ‘देश महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, आतंकवाद और जातीय दंगों से जूझ रहा है और चौकीदार जश्न मना रहा है.‘

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427