इंग्लैंड के उच्चायुक्त जेम्स बेवेन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह किया है कि वह राज्य में विकासात्मक व प्रशासनिक अनुभवों को साझा करने इंग्लैंड आयें.

जेम्स बेवेन मिले नीतीश से
जेम्स बेवेन मिले नीतीश से

समझा जाता है कि मुख्यमंत्री ने उनकी दावत स्वीकर कर ली है पर अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वह इंग्लैंड कब जायेंगे.

बेवन ने मंगलवार को नीतीश कुमार से मुलाकात की और बिहार में चल रहे विकास कार्यों की प्रशंसा की. खास कर पिछले आठ सालों में महिलाओं के राजनीतिक, आर्थिक विकास जैसे मुद्दों से बेवन काफी प्रभावित हुए. ध्यान रहे कि पंचायती संस्थाओं और शिक्षक जैसे पदों पर महिलाओं के आरक्षण से हुई उनकी आत्मनिर्भरता की बेवन ने सराहना की.

उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, आधारभूत संरचना व सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में सरकार के कार्यकलापों को जाना तथा उसकी उपलब्धियों पर प्रसन्नता जतायी.

उनका कहना था कि महिलाएं आत्मनिर्भर हो रहीं हैं, कौशल विकास का बहुआयामी पक्ष है, यह सब तारीफ की बात है.उन्होंने आरटीपीएस (लोकसेवा अधिकार कानून) के बारे में विस्तार से जानकारी ली.

By Editor