21वीं सदी का सबसे लंबा चंद्रग्रहण शुक्रवार देर रात भारत में 11.53 बजे से ही दिखना शुरू हो गया था. दुनियाभर की निगाहें इस लंबे चंद्रग्रहण को देखने के लिए पूरी रात जगी रही. देश के कई शहरों में 11.54 के बाद ग्रहण नंगी आंखों से धीरे-धीरे देखने को मिला.
नौकरशाही डेस्क
ग्रहण शनिवार प्रात: तीन बजकर 49 मिनट तक रहा. शुक्रवार 27 जुलाई 2018 की रात खग्रास अर्थात पूर्ण चंद्र ग्रहण पूरे भारत वर्ष में दिखायी दिया. इसके अतिरिक्त इस ग्रहण को अंटार्कटिका,ऑस्ट्रेलिया को छोड़कर एशिया अफ्रीका यूरोप दक्षिण अमेरिका के मध्य और पूर्वी भाग से देखा गया. भारतीय मानक के अनुसार इस चंद्र ग्रहण का स्पर्श रात में 11:15 पर था.
वहीं, देश में चंद्रग्रहण के कारण कई बड़े मंदिर शाम को जल्द ही बंद हो गये थे. कुछ मंदिर तो दोपहर के बाद ही बंद कर दिये गये थे. यहां चर्चा कर दें कि देश के कई मंदिरों के कपाट शनिवार सुबह देर से खुलेंगे. ऐसा चंद्रग्रहण के कारण हो रहा है. चंद्रग्रहण की अवधि में मंदिर में पूजा-पाठ भी नहीं हुई. ग्रहण समाप्त होने के बाद नियमित पूजा अर्चना मंदिरों में शुरू हुई.