हाई कोर्ट की सख्त टिप्पणी से सरकार की हुई फजीहत के बाद आखिरकार बिहार सरकार न पटना के ट्रैफिक एसपी की नियुक्ति कर दी है यह जिम्मेदारी राजीव मिश्र को दी गयी है
राजीव मिश्र लखीसराय के एसपी थे.
पिछले 9 जनवरी को पटना हाईकोर्ट ने अपनी सख्त टिप्पणी में पटना में फुलटाइम ट्रैफिक एसपी न होने पर अपनी सख्त टिप्पणी में कहा था “ देश में एक ऐसी जगह भी है जहां फुलटाइम ट्रैफिक एसपी नहीं है. ट्रैफिक संभालने वाले अधिकारी ने ट्रैफिक की ट्रेनिंग नहीं ली है”
अदालत की इस सख्त टिप्पणी के एक पखवाड़े के अंदर राज्य सरकार ने पटना के फुलटाइम ट्रैफिक एसपी की नियुक्ति कर दी.
मालूम हो कि अब तक पटना के ट्रैफिक एसपी की जिम्मेदारी, सिटी एसपी जयंत कांत के अतिरिक्त प्रभार में थी. पटना की ट्रैफिक कुव्यवस्था पर अदालत में पीआईएल दाखिल है.
अदालत ने इस बात पर गंभीर चिंता जतायी थी कि पटना के ट्रैफिक की जिम्मेदारी जो एसपी निभा रहे हैं उन्होंने ट्रैफिक संबंधी नियमों का कोई प्रशिक्षण भी नहीं लिया है. इस संबंध में अगली सुनवाई होने से पहले ही सरकार ने फुलटाइम ट्रैफिक एसपी नियुक्त करके खुद को फजीहत से बचाने की कोशिश की है.
Comments are closed.