मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आज चीन के कांसुलेट जनरल मा जांग वू ने मुलाकात की और राज्य में संस्कृति, पर्यटन, कृषि और आधारभूत संरचना के क्षेत्र में सहयोग की इच्छा जताई। श्री कुमार और श्री वू के बीच मुलाकात मुख्यमंत्री के सात सी0आर0 स्थित कैम्प कार्यालय में हुई ।
इस मुलाकात के दौरान वाइस कांउसल ऑफ चाइनीज कांसुलेट जनरल वांग जियांग भी मौजूद थे । वैसे तो इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया गया लेकिन इस दौरान चीनी कांसुलेट जनरल ने बिहार में संस्कृति, पर्यटन, कृषि और आधारभूत संरचना के क्षेत्र में सहयोग की इच्छा जताई । मुख्यमंत्री ने कांसुलेट जनरल को बिहार के विकास कार्यों से अवगत कराया तथा उनसे ऊर्जा और कौशल विकास के क्षेत्र में भी सहयोग की संभावनाओं के बारे में बताया । चीन के कांसुलेट जनरल ने शानसी प्रांत के गवर्नर की ओर से श्री कुमार को चीन आने का आमंत्रण पत्र भी दिया।