सुप्रीम कोर्ट द्वारा भारत के पूर्व महालेखाकार विनोद राय को बीसीसीआई का प्रमुख नियुक्त करने के बाद हैशटैग विनोद राय और हैशटैग बीसीसीआई ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने राय के अलावा इस बोर्ड में इतिहासकार रामचंद्र गुहा, क्रिकेटर डियेना इडुलजी और आईडीएफसी के विक्रम लिमये को नियुक्त किया है.
यह नियुक्ति केंद्र सरकार के लिए बहुत बड़ा झटका माना जा रहा है क्योंकि केंद्र ने अदालत से आग्रह किया था कि खेल मंत्रालय के सचिव को इस बोर्ड में शामलि किया जाये. लेकिन इस आग्रह को अदालत ने खारिज कर दिया.
विनोद राय भारत के महालेखा कार रह चुके हैं और उन्होंने कोलगेट, कमनवेल्थ गेम सरीखे अनेक मामलों की आडिट रिपोर्ट में भारी गड़बड़ी उजागर की थी. इसके बाद कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे.
कुछ दिनों से सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई में विवादों को ले कर बड़ा सख्त रुख अपना रखा है. इससे पहले अदालत ने बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से भाजपा नेता अनुराग ठाकुर को बर्खास्त कर दिया था.