पिछले साल का मामला अभी बहुत पुराना पड़ा भी नहीं था कि इधर मध्यप्रदेश के महू में तीन आर्मी अफसर फेसबुक पर महिलाओं से सेक्स चैट करते हुए पकड़े जाने की खबर है.
मीडिया की खबरों में कहा गया है कि महू में आर्मी वार कॉलेज के तीन आर्मी ऑफिसर फेसबुक जैसी सोशल मीडिया साइटों पर सेक्स चैट करते हुए पकड़े गए और उन्होंने सेक्स चैट कर रही महिलाओं को गुप्त सूचनाएं भी लीक कर दीं.
ये भी पढ़ें- जानिये कैसे-कैसे साइबर अपराध
लीव-इन रिलेशन्स नयी समस्या, नये सवाल
अब आर्मी इस मामले की जांच कर रही है और कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश जारी कर दिए गए हैं. इन तीन अफसरों में से एक वार कॉलेज महू में कर्नल की पोस्ट पर तैनात हैं, जबकि दूसरा 2 राजपूत यूनिट में मेजर है और तीसरा लेफ्टिनेंट हैं.
पिछले साल यह खभर आयी थी कि विदेशी गुप्तचर एजेंसियां महिलाओं का इस्तेमाल भारत के आर्मी अफसरों से गुप्त सूचनायें लेने के लिए कर रही हैं. ये महिलायें अफसरों से सैक्स चैट से शुरूआत करती हैं और इसी बहाने रणनीतिक स्तर की कई गुप्त सूचनायें अफसरों से ले लेती हैं. पिछले वर्ष सूचना आयी थी कि उन महिलाओं में से कुछ ने तो बाजाब्ता अफसरों से मुलाकात भी की थी.
इस घटना के बाद सेना काफी सतर्क हो गया था और अपने अफसरों के लिए कई महत्वपूर्ण गाइडलाइन तये किये थे.