हरियाणा में हालिया दिनों में बिगड़े कानून व्यवस्था की स्थिति को देश विभाजन से तुलना करने वाली खट्टर सरकार ने 9आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है.khattar

रैप कांड के लिए बदनामी का दंश झेल रहे कैथल के एसपी कृष्ण मुरारी सिंह को उनके पद से हटा कर  अब एसपी कमांडो बनाया गया है. रेवारी के एसपी बलवान सिंह का तबादला करके डीसीपी गुड़गावं बनाया गया है.

गौरतलब है कि हरियाणा में पिछले दिनों जाट आरक्षण आंदोलन के बाद कानूनव व्यस्था की हालत भयावह हो गयी थी. सीएम मनोहर लाल खट्टर तो एक समय सार्वजनिक रूप से रो पड़े थे.

गुडगांव के डीसीपी वेस्ट कुलविंदर सिंह, अंबाला के डीसीपी जेएस रंधावा का भी ट्रांसफर किया गया है.

सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, झज्जर, रेवाड़ी, कैथल और यमुनानगर के एसएसपी का ट्रांसफर किया गया है.

डीजीपी क्राइम केपी सिंह को प्रकाश सिंह कमेटी का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है.आईजी होमगार्ड परमजीत सिंह को आईजी कम्युनिकेशन की जिम्मेदारी दी गयी है.यमुना नगर के एसपी अरुण नेहरा को डीसीपी अम्बाला बनाया गया है.इसी तरह संगीता रानी को रिवारी का एसपी बनायी गयी हैं.

अम्बाला के डीसीपी जश्नदीप सिंह को झज्जर का एसपी बनाया गया है.गुड़गांव के एसीपी सुमेर प्रताप सिंह को यमुनानगर के एसपी की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.

By Editor