ऑल इंडिया प्री मेडिलक टेस्ट ( एआईपीएमटी) परीक्षा 4 मई 2014 को आयोजित होगी. संबंधित फॉर्म दिस्मबर के अंतिम सप्ताह से डाउनलोड किया जा सकेगा.aipmt

इस परीक्षा में शामिल होने के लिए सामान्य श्रेणी के छात्रों को एक हजार रुपये जबकि एससी और एसटी श्रेणी के छात्रों को पांच सौ रुपये अदा करने होंगे. परीक्षा शुल्क डिमांड ड्राफ्ट सचिव सीबीएससी, दिल्ली के नाम बनाना होगा. अगर छात्र चाहें तो डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड ( वीजा मास्टर कार्ड) से भी पेमेंट कर सकते हैं.

फॉर्म ऑनलाइन भरने की सुविधा भी है.इसके लिए परीक्षार्थी एआईपीएमटी की ऑफिसियल साइट पर जा सकते हैं. जैसे ही परीक्षार्थी अपना फार्म ऑनलाइन भरेंगे, उनके सामने एक रेजिस्ट्रेशन नम्बर जेनेरेट होगा. इस नम्बर को परीक्षार्थी नोट कर लेंगे. जैसे ही परीक्षार्थी पेमेंट करेंगे, उसके बाद एक कंफर्मेशन रिपोर्ट जेनेरेट होगी. इस पेज के चार प्रिंट आउट ले लें. कंफर्मेशन स्लिप पर अपनी तस्वीर चिपकाने के बाद डिमांड ड्राफ्ट के साथ ( अगर कार्ड से पेमेंट नहीं किया है तो) परीक्षार्रथी इसे निम्नलिखित पता पर भेज दें.

To The Secretary
AIPMT Unit
Central Board of Secondary Education
Shiksha Kendra, 2 Community Centre
Preet Vihar, New Delhi- 110301

परीक्षार्थी चाहें तो इस हेल्पलाइन की मदद भी ले सकते हैं- 011-40360360

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427