रोजगार संबंधी एक रिसर्च संस्था के ताजा सर्वेक्षण में यह तथ्य सामने आया है कि भारत के 47 प्रतिशत ग्रेजुएट्स में रोजगार पाने की काबिलियत नहीं है.greduates

एस्पारिंग माइंड्स के सर्वे में बताया गया है कि 47 प्रतिशत ग्रेजुएट्स का अंग्रेजी ज्ञान और संज्ञानात्मक कौशल ऐसा नहीं है कि वे जॉब मार्केट की मौजूदा जरूरतों को पूरी कर सकें.

यह अध्ययन भारत भर के कालेजों के 60 हजार ग्रेजुएट्स पर किया गया है.

TrulyShare

इस अध्ययन में कहा गया है कि चूंकि ग्रेजुएशन के बाद छात्रों से रोजगार प्राप्त करने की योग्यता वाला माना जाता है लेकिन नॉलजे इकॉनोमी के मौजूदा दौर में उनकी शिक्षा रोजगारपरक नहीं है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि रोजगारपरक शिक्षा के लिए जरूरी है कि वोकेशनल कोर्सेज को प्राथमिकता दी जाये.

इस अध्यन में पाया गया है कि लगभग 84 प्रतिशत ग्रजुएट्स में संज्ञानात्मक योग्यता का अभाव है जबकि 90 प्रतिशत छात्रों में आवश्यक स्तर की अंग्रेजी बोलने की दक्षता नहीं है.

By Editor