साहित्य सम्मेलन का अगला राष्ट्रीय परिसंवाद सिक्किम में

साहित्य सम्मेलन का अगला राष्ट्रीय परिसंवाद सिक्किम में 

स्थानीय भाषा लेप्चा और हिन्दी के परस्पर भावप्रवाह और सहकार पर होगी चर्चा 

पटना,

गोवा में विगत १९२० अगस्त कोगोवा विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्त्वावधान में संपन्न हुए दो दिवसीय राष्ट्रीय परिसंवाद की व्यापक सफलता से उत्साहितबिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन अपना अगला राष्ट्रीय परिसंवाद सिक्किम में आयोजित करने पर विचार कर रहा है। सिक्किम विश्वविद्यालय में संचालित स्थानीय भाषा लेप्चाविभाग के साथ मिल कर,हिन्दी और लेप्चा सहित अन्य स्थानीय भाषाओं की उन्नति में संयुक्त प्रयास की संभावनाओं की खोज इस परिसंवाद का मुख्य लक्ष्य होगा। 

साहित्य सम्मेलन का निर्णय

इस आशय का निर्णय गुरुवार की संध्या साहित्य सम्मेलन में,गोवापरिसंवादकी समीक्षा के लिए बुलाई गई कार्यसमिति की बैठक में लिया गया। सम्मेलन अध्यक्ष डा अनिल सुलभ की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस बैठक में कार्यसमिति के सदस्यों के साथ, ‘विशेषआमंत्रितके रूप में बुलाए गए परिसंवाद के प्रतिभागियों ने संपन्न हुए परिसंवाद पर संतोष और उपलब्धियों पर मुक्तकंठ से प्रसन्नता व्यक्त की। 

अपने अध्यक्षीय संबोधन में डा सुलभ ने कहा कि गोवा में जिस प्रकार स्थानीय भाषा कोंकणीके साथ हमने अपने मधुर संबंध स्थापित किए और हिन्दीकोंकणी के बीच रागात्मक एकता स्थापित कीउसी प्रकार हम देश के अन्य प्रांतों में,जहाँ की व्यवहार की भाषा हिन्दी नहीं है,आत्मीयसंवाद स्थापित करना चाहते हैं। इसी कड़ी में हमारा अगला लक्ष्य सिक्किम हैजहाँ की स्थानीय भाषाएँ भी आर्यकुल की हीं भाषाएँ हैंजिनसे हमारा नैसर्गिक संबंध है। इस संबंध को आत्मीयधरातल पर विकसित किया जाना चाहिए।

डा. सुलभ ने जो कहा

डा सुलभ ने कहा कि सिक्किम के महामहिम राज्यपाल श्री गंगा प्रसाद के माध्यम से सिक्किम विश्वविद्यालय से संपर्क स्थापित किया जा रहा है और आशा है कि यह राष्ट्रीयपरिसंवाद आगामी दिसम्बर माह के पूर्व किसी दिन आयोजित हो सकेगा। डा सुलभ ने कहा कि जिस तरह हमें गोवा में आत्मीय सौहार्द प्राप्त हुआ और वहाँ के विद्वान जिस प्रांजल हिन्दी में वार्ता करते और व्याख्यान देते हुए दिखेवह पुलकनकारी आह्लाद की अनुभूति थी। इससे हमने यह समझा किपूरा देश हिन्दी के प्रति सम्मान की भावना रखता है। कुछ थोड़े से लोग अपने राजनैतिक स्वार्थ में भाषाओं के बीच दूरियाँ उत्पन्न करना चाहते हैं,जिन्हें इस तरह के संयुक्त आयोजनों से समाप्त किया जा सकता है।

बैठक मेंसम्मेलन के उपाध्यक्ष नृपेंद्रनाथ गुप्त,डा शंकर प्रसादडा मधु वर्माडा कल्याणी कुसुम सिंहसम्मेलन के प्रधानमंत्री डा शिववंश पाण्डेययोगेन्द्र प्रसाद मिश्रराज कुमार प्रेमीपूनम आनंदडा शालिनी पाण्डेयडा अर्चना त्रिपाठीकृष्ण रंजन सिंहडा विनय कुमार विष्णुपुरीकुमार अनुपमप्रो सुशील कुमार झाविजय गुंजनशशि भूषण कुमारचंदा मिश्र तथा नेहाल कुमार सिंह उपस्थित थे। 

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464