लालू प्रसाद की एनएसजी सुरक्षा वापस लिये जाने पर तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि उनके पापा की जान को खतरा है, अगर उनके साथ कुछ हुआ तो इसके लिए नरेंद्र मोदी जिम्मेदार होंगे.

विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी ने कहा कि उनके पिता पर कुछ निहित स्वार्थ वाले लोगों से खतरा है. उनकी हत्या की जा सकती है.

तेजस्वी ने कहा कि यह अजीब ट्रेंड बनाया जा रहा है कि भाजपा के छुटभैये नेताओं की सुरक्षा पक्की की जा रही है, जबकि विपक्षी दलों के नेताओं की सरक्षा घटाई जा रही है. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि लालूजी बिहार के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करते रहते हैं और वह जहां जाते हैं उनके पास सैकड़ों लोग चले आते हैं. ऐसे में उनकी जान पर ज्यादा जोखिम है.

ध्यान रहे कि लालू प्रसाद की जेड प्लस सुरक्षा को कम करके जेड स्तर पर कर दी गयी है.

कल ही केंद्र सरकार ने जीतन राम मांझी की सुरक्षा को भी कम कर दिया था.

तेजस्वी ने कहा कि  जहाँ सत्ता पक्ष के चाटूकारों और सहयोगियों को ज़ीरो थ्रेट परसेप्शन के बावजूद स्टेटस सिंबल के तौर पर बेवजह Z+ सिक्योरिटी दी जा रही है वहीं दूसरी ओर जनहित में सच बयान करने वालों, अतिवादी सरकार की गलत नीतियों की अपेक्षित आलोचना करने वालों को धमकाने के उद्देश्य से सुरक्षा कम की जा रही है।

मोदी- शाह को कहा हजारों इंसानों का हत्यारोपी

 

उन्होंने कहा कि आदरणीय लालू जी BJP और मोदी के मुखर व प्रमुख विरोधी है। सुरक्षा हटवाकर अमित शाह, नीतीश कुमार और मोदी जी उनकी हत्या करवाना चाहते हैं।इनकी CBI/IT और ED को कुछ नहीं मिला तो इस निम्नस्तरीय हरकत पर उतर आए हैं। अगर लालू जी को कुछ हुआ तो उसके सीधे दोषी होंगे नीतीश कुमार और नरेन्द्र मोदी। इनके राज में CBI जज की हत्या होती है। 5000 इंसानों को मरवा दिया जाता है।हजारों भगवान समान इंसानों की हत्या आरोपी व्यक्तियों से आप क्या उम्मीद कर सकते हैं।अगर लालू जी को कुछ हुआ तो उसके सीधे दोषी होंगे नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी।इस देश में लालू जी जैसा कोई मास लीडर नहीं। लालू जी की सुरक्षा में कटौती मोदी जी के ईर्ष्यालू स्वभाव और चरित्र को परिलक्षित करती है।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464