हजारों ने कहा हमें करो गिरफ्तार तो नवर्स हुई सरकारहजारों ने कहा हमें करो गिरफ्तार तो नवर्स हुई सरकार

हजारों ने कहा हमें करो गिरफ्तार तो नवर्स हुई सरकार

हजारों ने कहा हमें करो गिरफ्तार तो नवर्स हुई सरकार

कुमार अनिल

एक कहावत है- जब मति मारी जाती तो हर दाव उलटा पड़ जाता है. कुछ ऐसा ही केंद्र सरकार के साथ हो रहा है. कुछ लोगों ने दिल्ली में पोस्टर लगा कर पूछा कि हमारी वैक्सीन विदेश क्यों भेज दी तो पुलिस ने 24 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

इस घटना के बाद ट्वीटर पर #AreestMeeToo की होड़ लग गयी. राहुल, प्रियंका समेत हजारों लोगों ने खुद को गिरफ्तार करने की मोदी सरकार को चुनौती दे डाली. एक तरह से ट्विटर पर तूफान खड़ा हो गया. और जिन लोगों ने मोदी की छवि धूमिल होने से बचाने के लिए 24 लोगों को गिरफ्तार करने का दाव चला वह दाव इतना उलटा पड़ा कि अब देश के लाखों लोगों तक वह पोस्ट पहुंच गया.

कहानी आनंद मोहन की: तेजस्वी की पनाह में लालू का विरोधी

क्या देश में आपातकाल लागू हो गया है? कल दिल्ली में कई स्थानों पर एक पोस्टर चिपका दिखा, जिस पर लिखा था-मोदी जी, हमारे बच्चों की वैक्सीन विदोश क्यों भेज दी?

मिल रही खबरों के अनुसार पोस्टर चिपकाने के जुर्म में अब तक 24 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरफ्तारी की खबर मीडिया में आते ही राहुल गांधी ने वही पोस्टर शेयर करते हुए ट्विट किया-मुझे भी दिरफ्तार करो।

राहुल गांधी के ट्विट के बाद प्रियंका गांधी, पवन खेड़ा सहित कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं ने वही पोस्टर जारी करते हुए लिखा- मुझे भी गिरफ्तार करो।

रहिये अलर्टआपको आ सकता है CM नीतीश का फोन

प्रियंका गांधी ने तो ट्विटर पर अपना प्रोफाइल फोटो हटाकर उसकी जगह वही पोस्टर लगा दिया-मोदी जी, हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दी।

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने भी प्रोफाइल फोटो की जगह वही पोस्टर लगा दिया। इसके बाद तो प्रोफाइल फोटो की जगह पीएम मोदी से सवाल करता वही पोस्टर लगाने की होड़ लग गई।

पवन खेड़ा तो एक टीवी चैनल की चर्चा में पोस्टर लेकर दिखे, जिसमें लिखा था, प्रधानमंत्री जी, हिम्मत है, तो मुझे गिरफ्तार करो।

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी,वी. श्रीनिवास ने भी वही पोस्टर लिये अपनी तस्वीर अपनी प्रोफाइल फोटो की जगह लगा दी। देखते-देखते ट्विटर पर अरेस्ट मी टू ट्रेंड करने लगा है।

अब तो पोस्टर अनेक भारतीय भाषाओं में अनुदित होकर शेयर किये जा रहे हैं। बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भी गिरफ्तार पर व्यंग्य करते हुए ट्विट किया-वाजिब सवाल का जवाब देना चाहिए। जवाब नहीं, तो सवाल पूछनेवाले को गिरप्तार करना चाहिए। करना चाहिए कि नहीं?

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464