दिल्ली के एम्स में भर्ती आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद से केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने मुलाकात की है. इसके बाद चौबे ने कहा कि लालू को कांग्रेस सरकार ने जेल में डाला और यातनायें दिलवाईं, इसमें हमारा दोष कहां हैं.

लालू प्रसाद को विशेष इलाज के लिए दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है. वह चारा घोटाला मामले में रांची की जेल में सजा काट रहे हैं. इसी बीच उनकी सेहत बिगड़ गयी तो उन्हें मार्च में एम्स में भर्ती कराया गया था. इसस पहले तेजस्वी यादव ने एम्स जा कर लालू से मुलाकात की थी और उनकी बिगड़ती सेहत पर चिंता जताया था.

इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री की हैसियत से अश्विनी चौबे एम्स भ्रमण को पहुंचे तो उन्होंने लालू से भी मुलाकात की. उन्होंने कहा  ”मैंने खुद एम्स का भ्रमण कर रोगियों से मुलाकात की और उस दौरान उनको (लालू) भी देखा. उनकी छोटी-बड़ी सभी बीमारियों को ठीक करने के लिए हमारे डॉक्टर तत्पर हैं. लालू प्रसाद के इलाज में कोई कोताही नहीं बरती जा रही है. एम्स के डॉक्टर को निर्देश दिया गया है कि उनके इलाज में कोई ढीलाई नहीं होनी चाहिए.”

उन्होंने कहा कि अगर लालू ने गरीबों का पैसा खाया है जेल की यातना से क्यों घबरा रहें. कांग्रेस की सरकार ने उन्हें जेल भेजा और मुकदमें चलवाई और यातनाएं दी उनके मामले में हमारा दोष कहां है?


केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सबको लालू प्रसाद के स्वास्थ्य की चिंता है. अगर स्वस्थ हो जाते हैं और कोर्ट उनको परोल देता है तो हम कौन हैं रोकने वाले.

चौबे ने कहा कि हम अच्छा इलाज करा रहे हैं, इतनी चिंता कर रहे हैं और हम पर इल्जाम लगाया रहा है. राबड़ी देवी और उनके परिवार के लोगों को हमारा साधुवाद करना चाहिए.

By Editor