सीतामढ़ी में विधान परिषद के चेयरमैन व डेपुटी चैयरमैन का शादनादर स्वागत

सीतामढ़ी के ऐतिहासिक स्थान पुनौरा में विधान परिषद के सभापति डा. देवेश चंद्र ठाकुर व उपसभापति डॉ. रामंचंद्र पूर्वे का शानदार स्वागत समारोह का आयोजन किया गया.

देवेश चंद्र ठाकुर को सम्मानित करते मेजर एकबाल हैदर

इस अवसर पर जनता दल यू के सीनियर लीडर व सीतामढ़ी के इंचार्ज मेजर एकबाल हैदर खान ने कहा कि आज सीतामढ़ी में जश्न व खुशी का माहौल है. उन्होंने कहा कि इस खुशी की सबसे बड़ी वजह यह है कि परिषद के सभापति व उपसभापति दोनों इसी जिले से आते हैं और दोनों को बिला मुकाबला चुना गया है.

मेजर एकबाल ने अपने संबंधोन में कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी दौलत इंसानियत है और इसे हमेशा बाकी रखना है. उन्होंने कहा कि हमारे इन दोनों लीडरों में इंसानियत कूट-कूट के भरी है. एकबाल ने कहा कि आज के भौतिकवादी दौर में ऐसी शख्सियतें बहुत कम मिलती हैं जो सबको साथ ले कर चलने में यकीन रखती हो. एकबाल ने कहा कि अपने इन्हीं गुणों के कारण आदरणीय देवेश चंद्र ठाकुर 2002 से लगातार कौंसिल के सदस्य चुने जाते रहे हैं और अब काउंसिल के चेयरमैन के पद पर पहुंचे हैं.

रामचंद्र पूर्वे का अभिवादन करते मेजर एकबाल हैदर खान

इस अवसर पर रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि एक जिला से कौंसिल के चेयरमैन व डेपुटी चैयरमैन का चुना जाना बिहार के लिए किसी जिला के इतिहास में पहली बार हुआ है. हम दोनों मिल कर कौंसिल के सम्मान को दोगुना करते हुए जिले की तरक्की के लिए कोशिश करेंगे.

इस अवसर पर कौंसिल के चेयरमैन देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि लोकतंत्र में सबको बराबरी का दर्जा दिया गया है और हम सभी वर्ग व समाज के लोगों को एक साथ ले कर चलने में यकीन रखते हैं. उन्होंने कहा कि हमारी बीस वर्ष की यात्रा आप लोगों की बदौलत ही संभव हुई है. देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि जबतक जिंदा हूं तब तक मैं आप लोगों की सेवा करता रहूंगा. उन्होंने कहा कि गरीबी से हम सब को मिल कर लड़ना है और भारत को दुनिया के बेहतरीन देशों की श्रेणी में ले जाना है.

इस अवसर पर सांसद सुनील कुमार पिंटू, पूर्व सांसद राम कुमार शर्मा, विधायक पंकज मिश्रा, विधायक रामेश्वर महतो, रेखा देवी,पूर्व विधायक खलील अंसारी, पूर्व मंत्री रंजू गीता, राजकिशोर सिंह कुशवाहा, मोहम्मद असद, प्रोफेसर अमर सिंह समेत अनेक नेताओं ने अपने विचार रखे.

इस अवसर पर हजारों लोग मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन विमल शुक्ला ने किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*