अगर बिहार पुलिस के साहस भरे जिम्मेदारी के लिए खुद को फिट मानते हैं तो आपके लिए यह सुनहरी अवसर है. आज यानी 28 मई से 30 जून तक आप आवेदन कर सकते हैं.

 

पदों की कुल संख्या 9900 है. जबकि  अग्निशमन सेवा यानी फायरमैन के लिए कुल 1965 पद पर नियुक्ति होनी है.

 

 

इसके लिए केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने विज्ञापन जारी कर दिया है। 28 मई से 30 जून 2018 तक ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे। दोनों पदों के लिए इंटरमीडिएट पास या समकक्ष शैक्षणिक योग्यता जरूरी है।

इन तमाम पदों के लिए आरक्षण की शर्तें नियमानुसार रहेंगी. साथ ही महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत सीटें भी तमाम कटेगरी के आधार पर आरक्षित रहेगी.

दो चरणों परीक्षा  

 

पहले चरण में 100 अंक की दो घंटे की लिखित परीक्षा होगी। इसके बाद शारीरिक योग्यता परीक्षा होगी। लिखिल परीक्षा पास करने के बाद ही शाररीरिक परीक्षा में सम्मिलित हुआ जा सकता है. लिखित परीक्षा पास करने के लिए कमसे कम 30 नंबर लाना होगा।

 

शारीरिक परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेधा सूची बनेगी। लिखित परीक्षा का सिलेबस पर्षद की बेवसाइट पर है। आवेदन पर्षद की बेवसाइट www.csbc.bih.nic.in  से प्राप्त किया जा सकता है.

By Editor