मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर ने कश्मीर मुद्दे पर नेशनल कॉन्फ्रेंस लीडर फारूख अब्दुल्ला का सपोर्ट करते हुए कहा कि इस समस्या का समाधान बातचीत से ही सम्भव है. जम्मू-कश्मीर हमारा है और PoK (पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर) उनका.
नौकरशाही डेस्क
ऋषि कपूर ने ये भी कहा कि फारूख अब्दुल्ला जी सलाम! आज मैं आपके साथ हूं. जम्मू-कश्मीर हमारा है और PoK उनका. मैं मानता हूं कि इस समस्या को हल करने का सिर्फ यही रास्ता है. मैं 65 साल का हो चुका हूं और मरने से पहले पाकिस्तान जाना चाहता हूं. बच्चों को अपनी जड़ें दिखाना चाहता हूं. बस करवा दीजिए, जय माता दी.
गौरतलब है कि फारूख ने कहा था कि अगर बातचीत के जरिए सरकार शांति लाना चाहती है, तो हमें स्वायत्तता (ऑटोनॉमी) देनी होगी. दोनों सरकारें मिलकर बात करें. सनद रहे कि केंद्र सरकार ने 24 अक्टूबर को कश्मीर में बातचीत के लिए दिेनेश्वर शर्मा (61) की नियुक्ति की है.