youth RJD leader arrestedशराब के नशे में उत्पात मचाते गिरफ्तार हुए दरभंगा के युवा राजद अध्यक्ष

छौड़ादानो में शराब कारोबारी के खिलाफ कार्रवाई जारी, बाइक जब्त

कई दिनों से छोड़ादानों में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ पुलिस की मुहिम मंगलवार को भी जारी रही। पुलिस ने छापेमारी करके एक मोटरसाइकिल जब्त की।

youth RJD leader arrested

नेक मोहम्मद

पूर्वी चंपारण की छौड़ादानो थाना पुलिस ने मंगलवार को भी अवैध शराब के खिलाफ अभियान जारी रखा। आज पुलिस ने छापामारी कर शराब के साथ एक पल्सर मोटरसाइकिल को जब्त किया है।

छौड़ादानो पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कटहरीया गांव के निकट पुरानी चिमनी के पास एक अवैध शराब कारोबारी मोटरसाइकिल पर शराब ला कर बेच रहा था। सूचना मिलते ही थाना पुलिस चिमनी के पास पहुंची। इस बीच अवैध शराब कारोबारी के पुलिस के आने की भनक लग गई, जिससे वह मौके से फरार हो गया।

छौड़ादानो थाना पुलिस ने पल्सर मोटरसाइकिल के साथ 6 लीटर चुलाई शराब को जब्त किया। छौड़ादानो थाना पुलिस अपने क्षेत्र मे शराब कारोबारी के खिलाफ लगातार छापामारी कर रही है, जिससे अवैध शराब कारोबारियों में हड़कम्प मचा हुआ है। पुलिस शराबबंदी कानून को लागू करने में तत्पर है, फिर भी शराब कारोबारी कानून का उल्लंघन कर रहे हैं।

लगता है शराब कारोबारी को कानून का जरा भी खौफ नही हैं। शराब कारोबारी लोगों को शराब पिलाकर उन्हें नशे का आदी बना रहे हैं। जब्त पल्सर मोटरसाइकिल तथा शराब को थाना पुलिस थाने ला कर कागजी कार्रवाई कर रही है। इसकी जानकारी छौड़ादानो थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने दी है। थाना प्रभारी ने कहा कि शराबबंदी कानून को लागू करने के लिए पुलिस का अभियान आगे भी जारी रहेगा।

इधर मिल रही खबरों के मुताबिक राज्य सरकार शराबबंदी कानून में संशोधन को तैयार हो गई है। उत्पाद विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर लिये हैं, जिन्हें बिहार विधान सभा के अगले सत्र में सदन में पेश किए जाने की संभावना है। संशोदन प्रस्ताव में शराब पीते पकड़े जाने पर सीधे जेल भेजने के बजाय आर्थिक दंड का प्रावधान किया गया है। माना जा रहा है कि ऐसा होने पर कोर्ट पर मुकदमों का दबाव घटेगा।

आखिर बना ही दिए गए नीतीश के पिता स्वतंत्रता सेनानी

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464