बिहार से पांच हजार आजमीन हज पर जाने को तैयार, पहली उड़ान 4 जुलाई को

इस वर्ष यानी 2019 में बिहार से करीब पांच हजार आजमीन हज के सफर पर जाने को तैयार हैं. हज के सफर पर जाने के लिए पहली उड़ान 4 जुलाई को है. इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हज यात्रा की शुरुआत के लिए आयोजित दुआ में शामिल होंगे. दुआ का यह कार्यक्रम 3 जुलाई को शाम सात बजे पटना स्थित हज भवन में किया जा रहा है.

इस बार हज पर जाने 4950 आजमीन ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. इन में करीब आधी संख्या महिलाओं की है. बिहार से हज यात्रा पर गया के अलावा कोलकाता से भी उड़ान जायेगी.

गया से  तीन हजार 600 आजमीन ए हज उड़ान भरेंगे. बाकी कोलकाता से यात्रा की शुरुआत करेंगे.

हज यात्रा की शुरुआत 4 जुलाई से होगी और  26 जुलाई तक जारी रहेगी.

इस बार हज पर जाने 4950 आजमीन ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. इन में करीब आधी संख्या महिलाओं की है. बिहार से हज यात्रा पर गया के अलावा कोलकाता से भी उड़ान जायेगी.

गया से  तीन हजार 600 आजमीन ए हज उड़ान भरेंगे. बाकी कोलकाता से यात्रा की शुरुआत करेंगे.

हज यात्रा की शुरुआत 4 जुलाई से होगी और  26 जुलाई तक जारी रहेगी.

मुंबई से सेंट्रल हज कमेटी के लोग बिहार के हज यात्रियों का पासपोर्ट वीजा समेत अन्य कागजात हज भवन पहुंच गए हैं। बिहार हज कमेटी के चेयरमैन सोनू बाबू और कमेटी के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी राशिद हुसैन ने बताया कि हज भवन से गया एयरपोर्ट तक हज ऑपरेशन को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो गई हैं।

पहले काफिले के 200 हजयात्री मंगलवार को हज भवन में पहुंच गए हैं। पहले काफिले के 299 आजमीने हज ने ऑनलाइन और ऑफलाइन रिपोर्टिंग कर दी है।

By Editor